शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ रिलीज हो गई है. इसकी कहानी आर्यन नाम के रोबॉटिक्स इंजीनियर और सिफरा नाम की रोबोट पर आधारित है. आर्यन को सिफरा से प्यार हो जाता है और वो सारे सेंस भुलाकर उससे शादी करता है. इस फिल्म की कहानी भी एकदम हटके ही है.
हमारी एक पूरी जनरेशन को बॉलीवुड ने रोमांस सिखाया है. प्यार भरी निगाहों से अपने पार्टनर को देखना, हर मौके पर उसके साथ रहना और बार-बार उसके होंठों को चूमना… रोमांटिक फिल्मों के किरदारों का गो टू है. बड़े पर्दे पर आप जब ये सब सिंगल बैठकर देख रहे होते हैं तो बहुत अच्छा और ड्रीमी लगता है. दिल खुश होता है. लेकिन फिर आप रियलिटी में वापस आते हैं और देखते हैं कि यार, ये बढ़िया तो बहुत था, लेकिन ये सब सिर्फ फिल्मों में ही होता है. ऐसा ही कुछ आपको शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ देखकर भी महसूस होगा.