हाल ही में बॉलीवुड स्टार वरुण धवन स्टारर निर्देशक एटली कुमार की अपकमिंग मूवी ‘बेबी जॉन’ का टीजर जारी हुआ है। इस फिल्म के दमदार टीजर के बाद अब मेकर्स ने फिल्म से एक्टर वरुण धवन का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है। सामने आए एक्टर वरुण धवन के इस फर्स्ट लुक पोस्टर में एक्टर का धांसू लुक देखने को मिला है। ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म से सामने आया एक्टर वरुण धवन का फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर आते ही छा गया। इस पोस्टर को आप यहां देख सकते हैं।
वरुण धवन स्टारर मूवी ‘बेबी जॉन’ के प्रोड्यूसर ‘जवान’ निर्देशक एटली कुमार हैं। वो इस फिल्म को अपने बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान कलीस के हाथ में हैं। एटली कुमार के साथ ही मुराद खेतानी भी फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं। फिल्म को 31 मई 2024 के दिन रिलीज करने की तैयारी में हैं। जिसका धमाकेदार ऐलान मेकर्स ने इस फिल्म का एक टीजर जारी कर किया था। वरुण धवन काफी वक्त से एक बड़ी हिट की तलाश में हैं। उनकी पिछली रिलीज मूवी ‘भेड़िया’ भी उम्मीद के मुताबिक सिनेमाघरों में खास कमाल नहीं कर सकी थी। वरुण धवन के फैंस को भी एक्टर की इस फिल्म से खासी उम्मीदें हैं।