बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, प्रोड्यूसर-एक्टर जैकी भगनानी को कई सालों से डेट कर रही हैं. जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
दोनों 21 फरवरी को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे. पीएम मोदी की अपील के बाद दोनों ने वेडिंग वेन्यू बदला है. दोनों ही अपनी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई में करने वाले हैं. मुंबई में जो रिसेप्शन के लिए वेन्यू चुना गया है वो काफी बड़ा है. लोकेशन पॉश एरिया में है. यह हाई प्रोफाइल इवेंट होगा. अपने गेस्ट्स के लिए रकुल और जैकी दोनों ही ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि वो कुछ स्पेशल करें.