पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा जल्द शादी करने वाले हैं। वेडिंग का फंक्शन तीन दिनों तक चलने वाला है। शादी की रस्में 13 मार्च से शुरू हो जाएंगी और कपल 15 मार्च को हमेशा के लिए एक-दूजे का हो जाएगा।
बॉलीवुज के कपल में से एक कृति और पुलकित के प्री-वेडिंग फंक्शन का आज दूसरा दिन है। बॉलीवुड की कई शादियां विदेश में की गई हैं तो बहुत सारे स्टार्स को शादी के लिए राजस्थान पसंद आया।,लेकिन पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने शादी के लिए दिल्ली को चुना है। पुलकित सम्राट दिल्ली के रहने वाले हैं और खबरों की मानें तो पुलकित खासतौर पर इस शादी को दिल्ली के आसपास ही करना चाहते थे।