विक्रांत मैसी ने फिल्म ’12वीं फेल’ के बारे में बात करते हुए बताया कि मनोज कुमार शर्मा का रोल प्ले करना कितना मुश्किल था। ’12वीं फेल’ में सांवला दिखने के लिए उन्होंने बड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी।
विक्रांत मैसी ने बताया कि फिल्म ’12वीं फेल’ में मनोज कुमार शर्मा की भूमिका निभाना उनके लिए कितना कठिन था। खुलासा किया कि विनोद को फिल्म में हर चीज परफेक्ट चाहिए होती है, उन्होंने फिल्म की तैयारी में लगभग डेढ़ साल और तीन महीने मेहनत की। फिल्म के लिए अपना वजन भी कम किया और अपने शरीर की त्वचा को सांवला करने के लिए मेकअप की जरूरत नहीं थी। इसलिए विक्रांत ने सांवल दिखने के लिए धूप में अपनी स्किन जलाई थी और बिना मेकअप के फिल्म शूट की थी।उन्होंने इस बातचीत के दौरान ये भी बताया कि आईपीएस मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाना उनकी लाइफ का सबसे टफ रोल था।