बिग बॉस 17 सीजन की ट्रॉफी मुनव्वर फारूकी ने अपने नाम कर कर ली है. उन्होंने फाइनल में अभिषेक और मन्नारा को पछाड़ कर 50 लाख रुपये और एक चमचमाती कार अपने नाम की. अंकिता लोखंडे फाइनल की रेस से पहले ही बाहर गो ई थीं.
शो के पांच फाइनलिस्ट में ही मुनव्वर को सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था. दर्शकों के बीच पसंद में भी वही विजेता बनकर उभरे थे.. इस पूरे सीजन में सबसे ज्यादा चर्चित रहने वाले युवा कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का रविवार को 31वां बर्थडे भी थी. इस बार वो अपना जन्मदिन बिग बॉस के घर के अंदर मनाएंगे. उनके बर्थडे के दिन ही बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले है.